लिखमादेसर में युवाओं ने गांव को कोरोना से बचाने के लिए उठाया एक ओर कदम, विभिन्न फ़ोटो सहित देखें खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2021। गांव लिखमादेसर में श्रीजसनाथ नवयुवक मंडल के युवाओं ने गांव में घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जिसमें पत्रक, मास्क व सेनेटाइजर वितरण किए और आज युवाओं ने एक कदम ओर बढ़ाया। आज इम्युनिटी बूस्टर काढ़े का वितरण गांव में घर घर किया गया। मंडल के युवा गांव को कोरोना महामारी से बचाने के संकल्प पर लगातार कार्य कर रहें है और गांव में काढ़े के 500 पैकेट घर घर वितरित किये। इसमें गांव के पूनमचंद पुत्र मालूराम पारीक ने आर्थिक सहयोग दिया। श्री हँसोजी महाराज की बाड़ी में संत श्रीसोमनाथ और गोगामेड़ी भगत हजारी रामजी से अभियान को प्रारंभ किया। गांव के युवा योगेश गौतम, इंदरपाल, श्रीभगवान, रामरतन, महेश, लालनाथ, किशन, नथुनाथ, पवन ज्याणी, मंडल अध्यक्ष बनवारी पारीक महामंत्री नानुदास तथा कोषाध्यक्ष पुखराज ज्याणी ने दो-दो युवाओं की टोली बनाकर मास्क लगाकर घर घर वितरित किए और साथ में बनाने की विधि के पत्रक भी दिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीजसनाथ नवयुवक मंडल के युवाओं ने गांव के घर घर में काढ़ा वितरण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीजसनाथ नवयुवक मंडल के युवाओं ने गांव के घर घर में काढ़ा वितरण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीजसनाथ नवयुवक मंडल के युवाओं ने गांव के घर घर में काढ़ा वितरण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीजसनाथ नवयुवक मंडल के युवाओं ने गांव के घर घर में काढ़ा वितरण किया।