April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2022। गत बजट में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक नई उपतहसील का गठन सूडसर के रूप में किया गया तो क्षेत्र में बड़ी खुशियां मनाई गई। लेकिन अब जब उपतहसील के क्षेत्र का वर्गीकरण किया गया तो क्षेत्र में 8 पंचायतों के सरपंचो ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को प्रधान पति केशराराम की अगुवाई में ग्राम पंचायत बेनिसर, लखासर, समंदसर, बिंझासर, पूनरासर, बापेउ, राजेडू और जोधासर के सरपंचों ने एसडीएम के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में सभी ने एक स्वर में अपने अपने गांवो के पटवार मंडल को श्रीडूंगरगढ़ तहसील में ही रखने की मांग की है। सरपंचों और ग्रामीणों ने इन गांवों से श्रीडूंगरगढ़ तक आने जाने की सुविधा और सूडसर आने जाने की असुविधा के कारण होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया और सूडसर उपतहसील के गठन से बाहर रखने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। बता देवें इस संबंध में गांव सोनियासर मिठिया के पांचो बास व मणकरासर, समदंसर, पूनरासर ने भी सूडसर में शामिल नहीं होने के लिए अपना विरोध दर्ज करवाते हुए प्रशासन को ज्ञापन दिए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपतहसील सूडसर में शामिल नहीं होने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!