April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2022। श्रीडूंगरगढ़ में बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में बाल मेले का आयोजन कल जयपुर पब्लिक स्कूल प्रांगण में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। मेले में सभी बच्चों के लिए सभी प्रकार के झूले फ्री होंगे। मेला सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा तथा केक, पेस्ट्री, आइसक्रीम, गोलगप्पे, भेलपुरी सहित खाने पीने की अनेक स्टॉल होंगी। मेले में शाम 3 बजे 5 बजे तक डांस प्रतियोगिता व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए बच्चों का नाम मेले में ही लिखवाया जा सकेगा। पेंटिग के लिए बच्चे अपने घर से रंग व कागज लेकर आएंगे व अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करेंगे। डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को अपना गाना स्वयं सलेक्ट करके लाना होगा। मेले के दौरान तीन से पांच वर्ष के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

साहित्यनुरागी बने भावी पीढ़ी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विशेषज्ञों का कहना है कि एक किताब सौ मित्रों से बेहतर है और किताबें व्यक्ति को तनाव मुक्त बनाती है। ऐसे में जयपुर पब्लिक स्कूल व श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा बच्चों को किताबें पढ़ने की प्ररेणा देने के लिए मेले में साहित्य की स्टॉल भी लगाई जाएगी। स्कूल के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि अनेक लेखकों व अनेक पब्लिकेशन का बाल साहित्य इस स्टॉल पर उपलब्ध होगा। बुद्धिजीवी अभिभावक अपने बच्चों को विभिन्न पुस्तकें दिलवाने के लिए मेले में अवश्य भाग लेंवे।

होगा भव्य भवई नृत्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहें बाल मेले में क्षेत्र के नागरिक लोक नृत्य भवई से रूबरू हो सकेंगे। भवई नृत्य का पूरा प्रदर्शन मेले में आप लाइव देख सकेंगे। राजस्थानी नृत्य व भवई नृत्य का प्रदर्शन बाल मेले के आयोजन में शाम 5 बजे होगा। कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण राजस्थानी डांसर व भवई नृत्यांगना नव्या भटनागर होंगी। नव्या अपने शानदार भवई नृत्य की प्रस्तुति देंगी।

इन नम्बरों पर संपर्क करें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाल मेले के आयोजन में श्रीडूंगरगढ़ शहर या ग्रामीण इलाकों के कोई भी बालक व बालिका अपने अभिभावकों के साथ भाग ले सकेंगे। आप मेले में भाग लेने संबंधी कोई भी जानकारी लेना चाहे तो 9928136992, 7339967401, नबंरो पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!