April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अगस्त 2021। क्षेत्र की सामाजिक संस्था महापुरुष समारोह समिति की फोल्डर पुस्तिका का विमोचन उपखण्ड अधिकारी डॉ.दिव्या चौधरी, तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, समिति संरक्षक श्याम महर्षि, विजयसिंह पारख, डॉ. मदन सैनी , डॉ.भरत चौपड़ा एवं समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी द्वारा सोमवार को नागरिक विकास परिषद भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सामाजिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। उन्होंने कहा की ये संस्थाएं बाल विवाह एवं मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने का कार्य भी करें। महावीर प्रसाद बाकोलिया, साहित्यकार श्याम महर्षि, डॉ. मदन सैनी, डॉ. चेतन स्वामी, विजयराज सेवग, तुलसीराम चोरड़िया, हरिराम सारण, के. एल. जैन ने भी विचार व्यक्त किए। समिति संयोजक सुशील सेरडिया ने समिति की पृष्ठभूमि एवं कार्यो से अवगत कराया। समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान समारोह में बजरंगलाल सेवग, रामचंद्र राठी, कानाराम तरड़, विजय महर्षि, विजयराज सेठिया, चांदराम चाहर, कुम्भाराम घिंटाला, ओ. पी. शर्मा, तोलाराम जाखड़, सत्यदीप, भंवरलाल भोजक, जगदीश स्वामी, विमल भाटी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापुरुष समारोह समिति की फोल्डर पुस्तिका का विमोचन करते अतिथि।

ज्याणी की प्रेरणा से हरित लखासर अभियान में जुटें है ग्रामीण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अगस्त 2021। गांव लखासर में पर्यावरणविद श्यामसुंदर ज्याणी की प्रेरणा से युवा गांव को हरित लखासर का रूप देने में जी-जान से जुटें है। सोमवार को गांव में चल रहें वृक्षारोपण अभियान में दिनभर 200 पौधे ओर लगाए गए। ये पौधे सार्वजनिक मुक्तिधाम में लगाएं गए और युवाओं ने जमकर श्रमदान किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी, उपसरपंच सजन सिंह तंवर, समाजसेवी सावंतराम ने युवाओं की हौसलाअफजाई की। यहां हेतराम खिलेरी, रामरख गेट, रेवंत राम खिलेरी, कुंभाराम, मुकेश, रामचंद्र भूकर, अक्षय सिंह, रामस्वरूप, रणजीत, संतोष, प्रवीण गुसाईं, सुखराम खिलेरी, राकेश खिलेरी, ललित, सुभाष भूकर, मुकेश भूकर तेजाराम नाइक तथा अन्य युवाओं ने भाग लिया। बता देवें पूर्व में गांव में लगाए गए पौधों की सार संभाल के साथ वे अब लहलहाने लगे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हरित लखासर को साकार करने में जुटे युवा।

जैन साध्वियों ने लगवाएं टीके।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अगस्त 2021। जैन साध्वियों ने आमजन को कोरोना के खिलाफ जनजागरण का संदेश देते हुए सोमवार को मालू भवन में कोरोना से बचाव के टीके लगाएं। यहां 9 साध्वियों को पहला डोज लगाया गया व 10 साध्वियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष मदन मालू के निर्देशन में कार्यवाहक उपाध्यक्ष नरेंद्र डागा के प्रयासों से टीकाकरण सम्पन्न हुआ। इस दौरान अणुव्रत समिति के उपमंत्री अशोक झाबक भी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जैन साध्वियों ने टीका लगवा कर आमजन को टीकाकरण की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!