... कोरोना ने बीकानेर में छीनी क्षेत्र के एक शख्स की जिंदगी, अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया जाएगा शव। जाने पूरी खबर – Sri DungarGarh Times
July 6, 2025
0b86eb24-505c-47cb-b4ff-c03c43d67f94

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितम्बर 2020। कोरोना महामारी से बीकानेर में मरने वालों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार तडके कोरोना संक्रमण से देराजसर निवासी 62 वर्षीय कमलकिशोर बुच्चा की मौत हो गई है। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर अब 108 श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 3 हो गई है। जानकारी के अनुसार कमलकिशोर टाइफायड से पीड़ित थे और पीबीएम अस्पताल में उपचाराधीन थे। सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और मंगलवार तडके उन्होंने दम तोड़ दिया। कोविड नियमों के अनुसार उनका शव सीधे गांव के शमशान भूमि लाया जाएगा। जहां चिकित्सा विभाग की टीम व पुलिस की मौजूदगी में परिवार के दो सदस्य पीपीई किट पहनकर उनका अंतिम संस्कार कर पाएंगे। गौरतलब रहे कि देराजसर निवासी कमलकिशोर पिछले पन्द्रह सालों से गंगाशहर में रह रहे थे।