श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मई 2021। बिना मास्क ठेलों पर बैठे लोग, भीड़ में घूमते लोग, जगह जगह डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं ये नजारा आज सुबह से श्रीडूंगरगढ़ मुख्य बाजार सहित सब्जी मंडियों का है। सरकारें सख्त लॉक डाउन की तैयारी कर रही है वहीं श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है। मुख्यमंत्री ने रेड अलर्ट के साथ गाइडलाइन का पालन करने और प्रशासन को सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए है परन्तु हमारे क्षेत्र में कोरोना के बिगड़ते हालातों में भी पालन करने वाले गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहें है और करवाने वाले कहीं नजर नहीं आ रहें है। ऐसे में क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग कोरोना के बिगड़ते हालातों में आगामी दिनों की काली आशंकाओं से चिंतित है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स लगातार नागरिकों से कोरोना को रोकने के लिए घरों में रहने व मास्क का प्रयोग करने, भीड़ में नहीं जाने की अपील कर रहा है जिससे कोरोना के मुश्किल दौर से क्षेत्र गुजर सकें। परन्तु ये भीड़ अपने परिवारों की सुरक्षा को तो खतरे में डाल रही है साथ ही पूरे क्षेत्र की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।