July 9, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मई 2021। जिले में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सर्वप्रथम युवाओं के टीकाकरण में जिले को स्थान दिया गया है और 3 मई से श्रीडूंगरगढ़ में मंगल टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। युवाओं की सुरक्षा हेतु ये टीकाकरण कालूबास स्थित यूपीएचसी में प्रारंभ हो गया है। यहां आज 200 युवाओं को टीका लगाया जाएगा और इन युवाओं के पास मैसेज आ गया है। विभाग द्वारा भी यहां तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता देवें जिनके पास मैसेज आया है वही युवा टीका लगवाने पहुंचे व अन्यथा भीड़ करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता देवें इससे पूर्व युवाओं के टीकाकरण की सूचना श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में लगने की थी।