पूरे जिले का प्रशासन आज श्रीडूंगरगढ़ में, जयपुर से आये प्रभारी सचिव। जानें क्यों ?





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवंबर 2019। आज बीकानेर जिले के सभी उपखंडों के उपखंड अधिकारी व सभी विकास अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच रहे है। जयपुर से प्रभारी सचिव आईएएस डॉ .आर. वेकेंश्वरम आज बीकानेर सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आज श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय में लेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में ये बैठक बीकानेर में होना प्रस्तावित थी परन्तु प्रशासनिक कारणों से बैठक श्रीडूंगरगढ़ शिफ्ट की गयी है। प्रभारी सचिव के प्रोटोकॉल में स्थानीय प्रशासन मुस्तेदी से जुटा हुआ है। संभव है जिले के विकास को लेकर बैठक में अहम निर्णय लिए जाए। बैठक में चर्चा के बिंदु व निर्णयों से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आपको अवगत करवाएगा। आप जुड़ें रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।