पड़ौसी को बचाया तो आरोपियों ने घर में फेंके पत्थर, किया बालिका सहित एक जने को घायल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 दिसंबर 2022। पड़ौसी को बचाया तो आरोपियों ने घर में पत्थर फेंक कर एक बालिका व घर मालिक को घायल कर दिया। मंगलवार रात मोमासर बास में दो गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में एक ओर मुकदमा दर्ज हुआ है। समीर खान पुत्र अनवर खान सब्जीफरोश ने इमरान, जाकिर, इमरान पुत्र अजीज, बबलू, मुन्ना निवासी मोमासर बास के खिलाफ आरोप लगाया है। पार्थी ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात मैं अपने घर खाना खाकर टीवी देख रहा था तभी गली में गाली गलौच की आवाजें सुनाई दी। बाहर आया तो आरिफ व यूसुफ अपनी जान बचाकर हमारे घर में घुसे। दोनों को चोट लगी हुई थी हमने घर का गेट बंद कर लिया तो आरोपियों ने मेरे घर में पत्थर मारे जिससे मेरी भानजी घायल और मैं घायल हो गया। आरोपियों ने एक राय होकर हमले की नियत से मेरे घर पर पत्थराव किया व चोटिल किया। मेरे घर के मुख्य गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।