श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 नवंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ व सेरूणा थाने में विभिन्न मामलों में पुलिस ने 6 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। गांव पुदंलसर में रामा श्यामा के दिन शराब के ठेके पर सेल्समैन को धमकाकर 11 पेटी शराब लूट कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी एसआई इंद्रलाल ने कार्रवाई करते हुए रतनगढ़ के बाणुदा निवासी 32 वर्षीय गुमानसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को हैड कांस्टेबल हरिराम ने भानीनाथ उर्फ भानीड़ा उर्फ भवानीनाथ सिद्ध को विभिन्न धाराओं में जुर्म प्रमाणित होने पर सोमवार को प्रोडक्शन वारंट पर एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। हैड कांस्टेबल हरिराम ने ही एक अन्य कार्रवाई में कुलदीप पुत्र बलवीर बावरी निवासी आफताफगढ़, हरियाणा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह ने सोमवार को रीड़ी निवासी 32 वर्षीय भगवानाराम जाट, 33 वर्षीय रामदयाल जाट को उत्पात मचाने पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अन्य कार्रवाई में सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने लिखमीसर उत्तरादा 23 वर्षीय बाबूलाल जाट को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।