दो खास खबरें पढें एकसाथ

साइबर ठगी रोकने के लिए टोल फ्री नंबर 1930 पर करें कॉल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। साइबर अपराध रोकने और रिस्पांस टाइम करने के लिए अब टोल फ्री नंबर 1930 संभाग के बीकानेर जिले में रिसीव की जाएगी। इससे पहले टोल फ्री नंबर राष्ट्रीय स्तर पर रिसीव होता था। साइबर अपराधियों को पकड़ने और आमजन को तुरंत राहत देने के उद्देश्य से टोल फ्री नंबर 1930 बीकानेर के अभय कमांट में रिसीव किया जाएगा। रानीबाजार पुल के पास स्थित परिसर में इसकी विधिवत शुरूआत कर दी गई है। टोल फ्री नंबर 24 घंटे एक्टिव रहेगा और किसी भी तरह का साइबर अपरा या ऑनलाइन ठगी की जानकारी मिलने पर तुरंत ही संबंधित एजेंसी और बैंकों को सूचना दी जा सकेगी।
नवंबर के तीसरे सप्ताह होगा ठंड का एहसास, सीजन में पहली बार 5 शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे आया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवंबर माह शुरू हो गया है परंतु गर्मी ने अभी भी आमजन को परेशान कर रखा है। दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक चल रहा है। मौसम विभाग ने फिलहाल 15 से 18 नवंबर तक मौसम के हालात ऐसे ही रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार नवंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में हल्का पश्चिमी विक्षोभ का हो सकता है। इसके बाद मौसम में बदलाव होने का अनुमान है और तीसरे सप्ताह में गुलाबी ठंडक का एहसास होगा। 12 नवंबर के बाद ही रात का पारा 20 के नीचे जाने का अनुमान है। वहीं बीती रात इस सीजन में पहली बार फतेहपुर, सिरोही, सीकर, संगरिया, माउंट आबू और जयपुर में पारा 15 डिग्री के नीचे आया है।