गांव के गुंडे 7 सालों से कर रहें है हफ्ता वसूली, दिवाली पर मांगे 20 हजार, मना करने पर दुकानदार को पीटा, 30 हजार रूपए लूट लिए, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 नवंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में अपराध ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्र के एक गांव में गांव के दो गुंडों के खिलाफ दुकान से रंगदारी वसूल करने, दिवाली पर 20 हजार रूपए हफ्ता वसूली मांगने और नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट कर 30 हजार रूपए लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। रीड़ी निवासी 25 वर्षीय दिव्यांग चुटकीलाल पुत्र हड़मानाराम मेघवाल ने इसी गांव के कालूराम पुत्र कोजाराम मेघवाल व नौरंगराम पुत्र हरखाराम मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी गांव में गुंडागर्दी करते है जिससे लोग डरते है और इसी का फायदा उठाकर वे गत 7 सालों से रीड़ी स्टैंड 3 पर स्थित उसकी दुकान से 1000/2000 रूपए लेते रहते है। दीवाली से 2 दिन पहले कालूराम उसकी दुकान पर आया और दिवाली पर हफ्ता वसूली करते हुए 20 हजार रूपए मांगे। परिवादी ने इतने रूपए देने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने गंदी गालियां देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इससे बाद 1 नवंबर को शाम पांच बजे दोनों आरोपियों ने दुकान चलानी है तो रूपए देने की मांग की, और रूपए नहीं देने पर उसे दुकान से घसीटकर बाहर पटका और मारपीट की। आरोपियों ने दुकान के गल्ले से 30 हजार रूपए निकाल लिए व सामान भी उठाकर ले गए। दुकान का अनेक सामान बिखरा दिया। परिवादी ने थानाधिकारी व सीओ से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मामला दर्ज करवाया व मामले की जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह करेंगे।