नाबालिग युवती के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2023। गांव मोमासर में 11 फरवरी को नाबालिग अपने कमरे से गायब मिली व घर में आने जाने वाला एक युवक भी अपने घर से गायब मिला। परेशान पिता ने अपहरण करने वाले 21 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाया। पुलिस ने गुरूवार शाम आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को 11 फरवरी को ही सरदारशहर के किकासर से दस्तयाब कर लिया था। युवक पर पोक्सो व अपहरण की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए एसआई बलवीरसिंह ने मोमासर निवासी 21 वर्षीय युवक नौरंगलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया।