मुखराम सारण हत्या प्रकरण में एक ओर गिरफ्तारी, कुल चार हुए आरोपी।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा निवासी युवा मुखराम सारण की गत वर्ष 15 नवम्बर को गांव हेमासर के पास हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी गांव गुसाईसर छोटा निवासी सुभाष निम्बडिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया था और जांच में धारा 304 के तहत गिरफ्तारियाँ की गई है। इस मामले में मुखराम के साथ बाइक चला रहे गांव हेमासर निवासी कन्हैयालाल सारस्वत और बोलेरो कैम्पर में उनका पीछा कर रहे सुरपुरा निवासी राजूराम व राधेश्याम जाट को पहले गिरफ्तार किया गया था। यह चौथा आरोपी भी कैम्पर में सवार था और उनका पीछा कर रहा था। विदित रहे कि मामले के जांच अधिकारी एसएचओ अशोक विश्नोई ने पहले 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए थे और अभी उनके अवकाश पर होने के कारण चौथे आरोपी को कार्यवाहक थानाधिकारी बलवीर सिंह ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को बंद हवालात किया गया है और शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी में रीडर लेखराम,कांस्टेबल गोरखाराम व श्रीकिशन की भूमिका रही।

ये था मामला
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत 14 नवम्बर 2022 को गांव बिग्गा निवासी युवक मुखराम सारण के सर में चोट लगे होने की स्थिति में श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया था एवं वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। प्रकरण में पहले उसके साथ बाईक चला रहे हेमासर निवासी युवक कन्हैयालाल ने दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था एवं बाद में दुर्घटना की थ्योरी भी सामने आई थी। मृतक मुखराम के परिजनों द्वारा कन्हैयालाल सारस्वत हेमासर एवं अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने इस मामले में बाद अनुसंधान हत्या होना माना है एवं धारा 304 में गिरफ्तारियाँ की जा रही है।