श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 26 मई, 2019। समर कैंप ऊर्जा का आज सेसोमू स्कूल में शानदार समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार मधु आचार्य रहे। आचार्य ने समर कैम्प के आयोजन को दैनिक भास्कर का सामाजिक सरोकार बताया व बच्चों के लिए लिए पढ़ाई के बोझ के बाद गर्मियों में इसे उपयोगी व आवश्यक बताया। बच्चों ने पंजाबी, राजस्थानी, वॉलीवुड के गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शिविर में बच्चों ने स्केटिंग, कराटे, में जो सीखा उसका प्रदर्शन किया। तेरापंथ महिला संरक्षिका झिनकार देवी बोथरा, उपप्रधान केसराराम गोदारा, दशनाम गोस्वामी युवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तोलाराम जाखड़, लॉयन्स क्लब के रिजन एडवाइज़र महावीर माली व अखिल सारस्वत समाज कुंडिया अग्रणी महासमिति के प्रदेशाध्यक्ष जुगलकिशोर तावनियाँ दैनिक भास्कर के सहयोगी रहे। मुख्य अतिथि ने कैम्प के सहयोगियों को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए जयश्री मोदी, मुकेश जोशी सांचीहर, प्रज्ञा बैद, आकांक्षा दुग्गड़, पवन स्वामी, पिंकी ओझा, गौरव टाडा, निशांत हर्ष, महेश हर्ष, पूजा गहलोत, केशव अग्रवाल को सम्मानित किया गया। माय एफ एम के आरजे. डिके ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया तथा शिविर संयोजक विशाल स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।