श्रीडूंगरगढ़ थाने से सम्मानित पुलिसकर्मी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 27 मई, 2019। चुरू पुलिस लाइन में आज सुबह आयोजित समारोह में रेंज स्तरीय कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ थाने से एएसआई ईश्वर सिंह, हैडकांस्टेबल मांगीलाल विश्नोई, हैडकांस्टेबल सुरेश मीणा को अपनी कर्तव्यनिष्ठा से सेवा के लिए सम्मानित किया गया। रेंज आईजी बीएल मीणा ने एएसआई ईश्वर सिंह को सर्वोत्तम सेवा पदक, हैडकांस्टेबल मांगीलाल विश्नोई व सुरेश मीणा को अतिउत्तम सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व में ईश्वर सिंह को उत्तम, अतिउत्तम पदक मिल चुके है उन्हें अब सर्वोत्तम पदक प्राप्त हुआ है। मांगीलाल विश्नोई , सुरेश मीणा को इससे पूर्व उत्तम पदक मिल चुके है अब इन्हें अत्तिउत्तम पदक प्राप्त किया है। समाचार से श्रीडूंगरगढ़ थाने में खुशी की लहर दौड़ गयी व सभी पुलिस वालों ने अपने साथियों को बधाई दी।