श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 20 जून, 2019। श्रीडूंगरगढ के कुंतासर गाँव में विवाहिता ने खेत में जहर खा कर आत्महत्या कर ली। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये वहाँ डॉक्टर ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। एएस आई पप्पूराम ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंतासर निवासी लालचंद जाट की 20 वर्षीय पत्नी कविता ने बुधवार शाम अपने खेत पर जहर खा लिया। कविता ने मुंगफली में डालने वाला कीटनाशक पिया था। घर वाले अस्पताल ले कर आये तब तक कविता ने रास्ते में ही दम तौड़ दिया। पीहर पक्ष को सूचना देने पर पिता किकासर निवासी पिता रेवंतराम जाट सहीत परिजन पहुंचे व मर्ग दर्ज करवाई। परिजनों ने माना कि कविता पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]