श्रीडूंगरगढ़ टाईम्स। 29 मई,2019। आज दोपहर एक युवक ने घर आकर मां से खाना लेकर खाया व अपने कमरे में सोने चला गया। मां से कहा 3 बजे चाय बना कर उठा देना। मां ने 3 बजे चाय बनाई व अपने 27 वर्षीय पुत्र को आवाज लगाई। कोई उत्तर नहीं आने पर गेट बजाया खिड़की भी बंद थी। मां का कलेजा कांप गया व पड़ौसियें को बुला कर दरवाजा तुड़वाया तो एक बार वहां उपस्थित सभी लोगों का दिल दहल उठा। कमरे में उनके पुत्र ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली व पंखे से फंदा बना कर झुल गया था। माहौल गमगीन हो गया व फौरन पुलिस को बुलाया गया।कस्बे के आडसर बास के वार्ड 21 के निवासी 27 वर्षीय युवक नंदूसिंह ने बुधवार दोपहर अपने घर में पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। थानाप्रभारी एसआई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था। इस संबध में मृतक के भाई लालसिंह ने मर्ग दर्ज करवाई है एवं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।