May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जनवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ में एक पुत्र ने अपनी माता की स्मृति में शिक्षा के मंदिर में विकास कार्यों के लिए तथा गौसेवा में सहयोग कर अनूठी पहल की है और इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। स्वर्गीय दौलतराम माली के समाजसेवी पुत्र भगवानराम गौड़ ने अपनी माता बनारसी देवी के स्वर्गवास हो जाने पर उनकी स्मृति में स्कूल व गौशाला में सहयोग राशि सौंप कर एक नई प्रेरणा दी है। गौड़ (माली) परिवार ने 12वें पर आज लिखमीसर उत्तरादा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक लाख पचास हजार की राशि प्रधानाचार्य मक्खनलाल मीणा के सुपुर्द की तो मीणा ने भगवान राम को सम्मान पत्र सौंपते हुए गौड़ परिवार का आभार प्रकट किया। लिखमीसर उत्तरादा की तेजाजी गौशाला में एक लाख ग्यारह सौ की राशि का सहयोग गौसेवार्थ सौंपा। गौशाला संचालन समिति ने इसे प्रशंसनीय पहल बताते हुए आभार जताया। बता देवें इस विद्यालय में गौड़ ने पहले भी अपना सहयोग देते हुए टीन शेड का निर्माण करवाया था।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वसनीय समचारो के लिए आज ही जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ। पाएं क्षेत्र की सभी राजनीतिक, आपराधिक,  सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक खबरों से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!