भारती निकेतन स्कूल की छात्राओं को मिली 6 लाख रूपए की छात्रवृत्ति, पढें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 नवंबर 2024। क्षेत्र में भारती निकेतन ना सर्वाधिक छात्र संख्या के साथ सबसे बड़े शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित हो गया है वरन एनसीसी, कॉम्पिटीशन क्लासेज, फांउडेशन क्लासेज से बच्चों की दिशा तय करने की तैयारी इसे अति विशेष बनाती है। भारती निकेतन में कृषि संकाय की कक्षा 11 व 12 की 40 छात्राओं को 6 लाख रूपयों की स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। कृषि संकाय के प्रभारी संजय स्वामी ने बताया कि स्कूल प्रति बालिका को 15000 रूपए की स्कॉलरशिप मिली है। स्वामी ने बताया कि भारती निकेतन में स्कूल व कॉलेज में स्कॉलरशिप की जानकारी देने और उसके लिए आवेदन करने के लिए अलग से एक सेल का गठन किया गया है। जो सभी प्रकार की स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को अवेयर करने के साथ आवेदन भी करवाते है। इन 40 बालिकाओं को छात्रवृत्ति मिलने के दौरान स्कूल व कॉलेज के कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार भोजक खासे सक्रिय रहें। संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश स्वामी व प्रधानाचार्य सत्यनारायण स्वामी ने सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए पूरी लग्न व मेहनत से अध्ययन करने की प्रेरणा दी। स्वामी ने बताया कि स्कूल में प्रति वर्ष 12वीं में कृषि संकाय की बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक लाने के साथ विद्यार्थी जेट और आईसीएबार में भी चयनित होकर स्कूल का मान बढ़ा रहें है।