नामजद के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोतवाली थाने में तेलीवाड़ा में विठ्ठलनाथ मंदिर के सामने वाली गली में रहने वाले 55 वर्षीय संजय बांठिया पुत्र शांतिलाल बांठिया ने नामजद के खिलाफ चोरी के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि किशोर, कन्हैया, सूरज, सुरेश, प्रिंस और आमीन ने 27 सितंबर को उसके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर से सोने के आभूषण व नगदी रूपए चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई राकेश को दी गई है।
घर के सामने खड़ी बाइक चोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में राणीसर बास निवासी 40 वर्षीय धनराज भाटी पुत्र गोविंदराम माली ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर को उसकी मोटरसाइकिल दोपहर 2 बजे उसके घर के गेट के पास खड़ी थी। जब कुछ देर बाद वह घर से बाहर आया तो बाइक उसे गायब मिली। अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को सौंप दी है।
सड़क किनारे खड़े दंपती को बालिका सहित मारी टक्कर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जसरासर थाने में काकड़ा निवासी 60 वर्षीय बस्तुदेवी पत्नी विजय कुमार विश्नोई ने इसी गांव के आशीष पुत्र नथमल के खिलाफ आरोप लगाए है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने जोगणिया बाला रोड पर मूलाराम के खेत के पास 4 नवंबर शाम 6.40 बजे अपनी स्विफ्ट गाड़ी को गफलत व लापरवाही से चलाते हुए रोड किनारे खड़े उसके बेटे, बहू व पौत्री को टक्कर मार दी जिससे वे चोटिल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भंवरलाल को दे दी है।
पिकअप की टक्कर से युवक घायल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लूणरकणसर थाने में वार्ड 8 के निवासी 30 वर्षीय दामोदर पुत्र लिच्छीराम ब्राह्मण ने पिकअप चालक कपुरीसर निवासी राकेश गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर को कालू रोड पर ढाणी भोपालाराम भांटा के पास शाम करीब 8 बजे आरोपी ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए अपनी पिकअप से उसके भाई देवीलाल के टक्कर मार दी जिससे देवीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल घीसुसिंह को दी गई है।