आस पास की खास खबरें

18 साल के युवक की करंट के चपेट में आने से हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जसरासर थाने में बिदासरिया निवासी जगदीश पुत्र छगनाराम नाई ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा 18 वर्षीय देवीलाल पुत्र बुधाराम नाई बुधवार को सुबह 11 बजे कुंए की डीपी पर बिजली का फ्यूज लगाते समय करंट की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौत हो गई। मामले की जांच थानाधिकारी संदीप कुमार करेंगे।

अस्पताल में कार्यरत कार्मिक की हार्टअटैक से हुई मृत्यु।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छतरगढ़ थाने में बीकानेर निवासी 82 वर्षीय मेघनाथ पुत्र नोहरचंद सिंघल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उनका पुत्र 51 वर्षीय संदीप सिंघल छतरगढ़ के सरकारी अस्पताल में पदस्थापित था। 6 नवंबर की रात को ह्रदयाघात से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई गोविंदसिंह को दी है।

फांसी का फंदा लगाकर दी जान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पांचू थाने में स्वरूपसर निवासी पप्पूराम पुत्र भुराराम मेघवाल ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई 40 वर्षीय निम्बाराम ने बुधवार सुबह 5 बजे गांव की रोही में खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली। मामले की जांच थानाधिकारी रामकेश मीणा करेंगे।

खून की उल्टी होने के बाद हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जसरासर थाने में रोही जसरासर में स्थित खेत में 46 वर्षीय रामनारायण पुत्र प्रभुराम नायक को अचानक खून की उल्टी होने लगी। जिसे परिजन ईलाज के लिए बीकानेर लेकर आए और यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे 19 वर्षीय महावीर नायक ने पुलिस को रिपोर्ट दी व पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी संदीप कुमार को दी है।

स्प्रे के असर से महिला ने गवांई जान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खाजूवाला थाने में सहीराम पुत्र हरचंदराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी पत्नी प्रेमीदेवी अपने बेटे के साथ 2 नवबंर को खेत में स्प्रे कर रही थी। स्प्रे के असर से उसकी तबीयत खराब हो गई जिसे परिजन अस्पताल ले गए। अस्पताल में ईलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी बलवंत कुमार को दी है।