श्रीडूंगरगढ़-शेरुणा थाने में आज एकत्र हुए मौजीज नागरिक, हुई ये जरूरी चर्चाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ थाने में व शेरुणा थाने में आज क्षेत्र के मौजीज नागरिक एकत्र हुए व श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजन हुआ। क्षेत्र में बढ़ रही ऑन लाइन ठगी पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें सीओ दिनेश कुमार ने नागरिकों से सचेत रहने व किसी अनजान का वीडियो कॉल अटेंड नहीं करने की बात कही। कुमार ने किसी को फोन पर ओटीपी या बैंक डिटेल्स नहीं देने की बात कहते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अश्लील वीडियो कॉल से ब्लैकमेल करने व रुपए हड़पने की ठगी भी इन दिनों सामने आ रही है। इसलिए नागरिक अनजान लोगों के बहकावे नहीं आवे व अनजान वीडियो कॉल नहीं उठावें। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने कहा कि फोन पर किसी भी तरह के लालच में नहीं आकर नागरिक ऑनलाइन ठगी से बच सकते है। शिवराण ने आने वाले त्यौहारों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की तथा क्षेत्र में शांति के लिए सभी नागरिकों को जागरूक होकर समाज में अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। शेरुणा में सीएलजी बैठक की अध्यक्षता सीओ दिनेश कुमार ने की तथा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने नागरिकों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की सहायता करने व जागरूक होकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। दोनों ही स्थानों पर सीएलजी सदस्यों ने बैठक में भाग लिया व कोरोना काल में पुलिस सेवाओं के लिए आभार भी प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शेरुणा थाने में भी किसी लालच में नहीं आ कर ऑनलाइन ठगी से बचने के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करने पर चर्चा की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ थाने में सीएलजी बैठक में ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने की चर्चा पुलिस अधिकारियों ने की।