श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2021। दहेज के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति को आज थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा। शिवराण ने बताया कि गांव लिखमादेसर निवासी पूनम पुत्री मघाराम मेघवाल ने अपने पति बेगाराम पुत्र नथाराम मेघवाल निवासी धनेरू पर दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए 1 जुलाई को मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में आज बेगाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है।