श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुलाई 2021। निकटवर्ती थाना क्षेत्र कालू में आधी रात को घर में घुस कर महंत से मारपीट करने के मामले में सर्व समाज आक्रोशित है व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। कालू गांव में वार्ड 19 में स्थित ठाकुर जी मन्दिर के पुजारी मोहनदास महाराज पर 18 जुलाई रात 12 बजे बाद 4 अज्ञात हमलावरों ने घर में घुस कर बेतहाशा मारपीट की। पुजारी के चिल्लाने पर पड़ौसियों को जाग हुई और वे आए तो आरोपी भाग खड़े हुए। कालू थाना प्रभारी एएसआई बाबूलाल ने बताया कि सोमवार को मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं कालू में सर्व समाज ने सोमवार शाम साधारण सभा का आयोजन कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। सभा में अखिल भारतीय पुजारी महासभा संघ ने हमले की निंदा करते हुए शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रशासन को प्रदर्शन की चेतावनी दी है। संघ के बीकानेर जिलाध्यक्ष पुनीत स्वामी शेरेरा व अखिल भारतीय बैरागी महासभा राजस्थान के उपाध्यक्ष दुलदास स्वामी उदरासर ने शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर थाने का घेराव करने व जिलाकलेक्टर कार्यालय पर धरना देने की बात कही। कालू सरपंच दौलतराम डोगीवाल, पूर्व सरपंच हजारी महाराज, लूणकरणसर पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट महिपाल सारस्वत, कालू से बाबूलाल लेघा, संतदास कालेरा, धनेरू सरपंच मोहनलाल स्वामी, संघ जिला सचिव विनोद स्वामी, महासभा तहसील अध्यक्ष नामदेव, महाजन से प्रदीप स्वामी, श्रीडूंगरगढ़ से मूलचंद स्वामी, मोमासर से धनदास, गारबदेसर पूर्व सरपंच गनपत दास स्वामी सहित उपस्थित अनेक नागरिकों ने हमले की निंदा करते हुए दो दिन में कार्रवाई को अंजाम देने की मांग की। बता देवें 18 जुलाई मध्यरात्रि के बाद हुए इस हमले के बाद महंत मोहनदास के परिचित एकजुट होने लगे व 19 जुलाई शाम तक दूर दूर से हमले का विरोध जताने नागरिक सभा में पहुंच गए। रात तक चली सभा में एक स्वर में उपस्थित नागरिकों ने हमले की निंदा की। कालू थाना प्रभारी बाबूलाल भी सभा में उपस्थित रहें व पुलिस द्वारा जांच का आश्वासन दिया।