बीकानेर में प्रदेश स्तरीय बैठक, भाग लेने सामूहिक रूप से जाएगें श्रीडूंगरगढ़वासी, प्रदेश पदाधिकारियों का अभिनंदन, श्रीडूंगरगढ़ से सामाजिक खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2023। बीकानेर में 19 मार्च रविवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की 9वीं त्रेमासिक प्रदेश सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच में होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रीडूंगरगढ़ से जांगिड़ समाज के युवा रविवार सुबह विश्वकर्मा मंदिर से सामूहिक रूप से रवाना होगें। महासभा के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केके जांगिड़ ने बताया कि सुबह आठ बजे मंदिर से रवानगी होगी। वहीं इससे पूर्व शनिवार शाम सायं 07:30 बजे श्रीविश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में जांगिड़ समाज के प्रदेश पदाधिकारियों को अभिनंदन किया गया। रामअवतार जांगिड़ की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में शंकरलाल जांगिड़ जयपुर, नवीन शर्मा, श्री रोहिताश जांगिड़, संजय हर्षवाल, सुशीलकुमार शर्मा, रमेशचंद शर्मा, नरेश शर्मा, चौथमल जांगिड़, नाथूलाल जांगिड़, योगेश कड़नियां, सच्चिदानंद शर्मा, प्रभुदत्त शर्मा, विश्वनाथ जांगिड़, सीकर, हरिराम जांगिड़ लक्ष्मणगढ़ आदि का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर राजेंद्र मिशन, परमेश्वर सुथार, भाजपा पूर्व देहात जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समाज के प्रबुद्धजनों ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विश्वकर्मा समाज के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का किया गया अभिनंदन।