April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शहर से लेकर गांवों तक युवतियों, नवविवाहिताओं में गणगौर पूजन का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। युवतियां गणगौर के विवाह की तैयारियां एवं कार्यक्रम को भव्य रूप से मना रही है एवं इस दौरान जम कर भजन, गीत, संगीत, नाच आदि हो रहा है। कस्बे की गलियों में सुबह शाम दोनो वक्त गणगौर के गीत गूंज रहे है। अब घरों में विभिन्न जगहों पर गणगौर के विवाह उपलक्ष्य में हल्दी का कार्यक्रम, पीले चावल एवं कार्ड पूजन का कार्यक्रम, बनौरे का कार्यक्रम, बान का कार्यक्रम आदि हो रहे है। क्षेत्र से बड़ी संख्या में गणगौर पूजने वाली युवतियों द्वारा श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को फोटो भेजे जा रहे है एवं चयनित फोटो को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित युवतियों के गणगौर पूजन के उत्साह को और अधिक बढ़ाने का कार्य श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा किया जाएगा। आप भी अपने आस पास गणगौर के कार्यक्रमों की भव्य फोटो 9414917401 पर भेज सकतें है एवं चयनित श्रेष्ठ फोटो को गणगौर के मेले तक प्रतिदिन श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित किया जाएगा। देखें आज के चयनित फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास निर्मल सोमाणी के आवास पर गणगौर के बनौरे में दिखा उत्साह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर के खेतेश्वर बस्ती में मनाया गया गणगौर का हल्दी फंक्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास के जोशी परिवार में किए गए गणगौर विवाह के पीले चावल और कार्ड का पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणगौर विवाह के विभिन्न कार्यक्रमों में जम कर हो रहा है यूवतियों का नृत्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणगौर के घर आने पर किया जा रहा है नाच गा कर स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सजघज कर पूजी जा रही है गणगौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!