



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2023। रविवार 19 मार्च को जयपुर में होने वाली ब्राह्मण महापंचायत में शामिल होने क्षेत्र से भी युवा गए है। यहां से रवानगी करते हुए बालकिशन सारस्वत, मनोज सारस्वत, विशाल सारस्वत, कपिल सारस्वत, प्रशान्त सारस्वत आदि रवाना हुए है एवं अधिकाधिक संख्या में समाज के लोगों से महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया है। ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित की जा रही इस महापंचायत में समाज की एकता, उन्नती एवं राजनैतिक हक की बात उठाई जाएगी।
