June 24, 2025
IMG-20200111-WA0042
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के युवा जिन्होंने मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाग लेने वाले युवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के ऊंट उत्सव में कस्बे के प्रतिभागियों ने भाग लेकर शहर का मान बढ़ाया। सजे धजे ऊंटों पर बैठे युवा रजवाड़े जमाने की याद दिला रहे थे। कस्बे से श्रीचंद चुरा, शंकर दाधीच, मनोज दर्जी, रामसिंह जागीरदार, रामावतार पांडिया, मामराज, योगेश मोट, गांव बेनिसर से जिज्ञासु सिद्ध ने मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता में भाग लिया। मिस मरवण प्रतियोगिता में विजयलक्ष्मी ने कस्बे के प्रतिनिधित्व किया। हालांकि विजेताओं में नाम नहीं आया परन्तु प्रतिभागियों ने अपनी अलग पहचान बीकाणा में कायम की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिस मरवण में भाग लिया विजय लक्ष्मी ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रोबीले मंच पर रहे कस्बे के युवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सजे हुए ऊंटों पर सवार हुए सजे धजे युवा।