



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जनवरी 2020। गांवों में सरपंचाई के दंगल में पहलवान प्रत्याशी के रूप में मैदान में ताल ठोक चुके है। आज “गांव की चौपाल” में श्रीडूंगरगढ टाइम्स की टीम ने आज ग्राम पंचायत पूनरासर, बिंझासर, गुसाईंसर बड़ा में पहुंची। ग्रामीण चुनावी माहौल का आनंद लेते हुए मिले। पूनरासर में 5 युवा प्रत्याशी मैदान में अपने बुजुर्गों के अनुभव के साथ प्रचार में जुटे है। बिंझासर में एकमात्र अधूरा पड़ा बसस्टेंड विकास की कहानी कह रहा है। यंहा भी 5 प्रत्याशी मैदान में है। गुंसाईसर बड़ा भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत का गांव होने के कारण व उनके भाई के चुनाव मैदान में होने के कारण राजनीति में रुचि रखने वाले लोगों के लिए सर्वाधिक रुचि का चुनाव बन गया है। यहां 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है। आइये देखें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की विशेष वीडियो बुलिटीन गांव की चौपाल।