








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जुलाई 2021। क्षेत्र के युवा श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति के लिए डोर टू डोर संपर्क कर शहर के पार्षदों व सामाजिक संस्थाओं से समर्थन पत्र एकत्र कर रहें है। इन युवाओं ने मंगलवार को इस अभियान के दौरान पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा से समर्थन पत्र लिया। शर्मा ने सरकार द्वारा ट्रोमा स्वीकृत करने पर पालिका द्वारा भूमि उपलब्ध करवाने की पेशकश की। इससे युवाओं का उत्साह बढ़ा और इन युवाओं ने बिना किसी राजनीति के ट्रोमा स्वीकृत करवाने की प्रतिबद्धता दोहराई। युवा टोली में मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुनील तावनियां, एडवोकेट प्रवीण पालीवाल, विक्रम शामिल रहें तथा पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, पवन उपाध्याय, कांग्रेस के युवा के पूर्व पार्षद दीपक गौतम, पूर्व पार्षद तोलाराम मारू, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुभाष कमलिया, क्षेत्र की साहित्यिक संस्था राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गरीब सेवा संस्थान, नागरिक विकास परिषद, करणी सेना, वाल्मीकि समाज क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा समर्थन पत्र लिया गया। बता देवें मंगलवार को ही विधायक गिरधारीलाल महिया भी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मिले व जनभावनाओं के अनुरूप शीघ्र क्षेत्र में ट्रोमा स्वीकृत करने की मांग की। बता देवें पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा व पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने भी मुख्यमंत्री से ट्रोमा स्वीकृति करने मांग की थी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने दिया समर्थन पत्र।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने पालिका द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने की पेशकश की

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एबीवीबी ने सौंपा ट्रोमा के लिए समर्थन पत्र।