... घर बैठे जीते 2,21,000 रुपये। – Sri DungarGarh Times
July 5, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जुलाई 2021। अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आज सिद्धार्थ प्लाजा कार्यालय में अणुव्रत विश्व भारती द्वारा आयोजित “अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता-2021′ का शुभारम्भ अध्यक्ष विजयसिंह पारख ने किया। इस अवसर पर समिति के विजयराज सेठिया, सत्यनारायण स्वामी, मंत्री विशाल स्वामी, पवन सेठिया व राजू हीरावत उपस्थित रहे। अध्यक्ष पारख ने इस प्रतियोगिता को स्वाध्याय का एक उत्तम उपक्रम बताया। प्रतियोगिता आचार्य श्रीमहाप्रज्ञ द्वारा लिखित पुस्तक ‘अणुव्रत की दार्शनिक पृष्ठभूमि” पर आधारित है। अध्यक्ष विजयसिंह पारख के सहयोग से प्रतियोगियों को पुस्तक और प्रश्न पुस्तिका आधे मूल्य पर दी जाएगी। प्रतियोगिता संयोजक पवन सेठिया ने बताया कि प्रतिभागी 30 सितम्बर,2021 तक प्रश्न पुस्तिका दिल्ली के पते पर भेजनी होगी। विजेता संभागी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। मंत्री विशाल स्वामी ने बताया कि प्रथम , द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले संभागी को क्रमश 51000, 31000, 21000, 11000, 7000 की राशि और इसके साथ ही पांच संभागी को प्रोत्साहन के रूप में 2000 और नब्बे संभागियों को 1000 रुपये की राशि सम्मान स्वरूप प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी के लिए 9413074724 पर संपर्क करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ किया गया है।