April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज अनेक राजकीय विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्यार्थियों ने रंगोलियां सजाई व निर्भीक व स्वतंत्र मतदान की शपथ ली। गांव उदरासर के राजकीय विद्यालय में प्राचार्य पंकज कुमार ने मतदान का महत्व समझाया व इस दौरान शाला स्टाफ व बीएलओ दुलदास स्वामी, श्यामसुंदर सारस्वत भी मौजूद रहें। उपखंड क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में छात्रों तथा कार्मिकों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने एवं करवाने की शपथ ग्रहण की।
जिलास्तर व उपखंड स्तर पर ये कार्मिक हुए सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज चुनाव में निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर कार्यालय के कार्मिक मोहम्मद आरिफ भाटी सूचना सहायक, मुकेश कुमार झरवाल को सम्मानित किया गया साथ ही किशनलाल सांखला, बीएलओ भाग संख्या 92, रामेश्वर लाल बीएलओ भाग संख्या 144, बालाराम मेघवाल ईएलसी प्रभारी को सम्मानित किया गया। उपखंड स्तर पर कार्यालय के कार्मिक भव्य कटारिया, लीलाराम मीणा, मदनलाल मेघवाल को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सुपरवाइजर सांवरमल नायक व हेतदास स्वामी को भी सम्मानित किया गया तथा बीएलओ रूपाराम नाई, मनोज कुमार, मदनलाल व अब्दुल अजीज को भी सम्मानित किया गया। उपखंड स्तर पर ईएलसी प्रभारी विजयलाल जोगी वोटर अवेयरनेस फोरम प्रभारी, उमा शंकर सारण एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षक मनीष सैनी को भी उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में बच्चों ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!