April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2022। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर क्षेत्र की उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया है तथा एसएलएमटी डॉ. राधाकिशन सोनी को भी राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने राज्यपाल की ओर से चौधरी को आज सम्मानित किया। चौधरी को ये पुरस्कार निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदंडों के आधार पर निर्वाचन संबंधी कार्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राज्यस्तरीय अवार्ड दिया गया है। बता देवें डॉ चौधरी ने जब उपखंड अधिकारी के पद का कार्यभार संभाला था उस समय जनसंख्या मतदाता अनुपात केवल 575 था जो कि राज्य में निचले विधानसभा स्तर में शामिल था। वर्तमान में जब 5 जनवरी 2022 को नवीनतम मतदाता सूचियों का प्रकाशन हुआ तो क्षेत्र में यह जनसंख्या मतदाता अनुपात 606 हो गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 में 11,191 नव मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था और चौधरी की टीम ने इससे अधिक करते हुए 111% लक्ष्य अर्जित किया व 12,481 नव मतदाताओं को जोड़ा। चौधरी व सोनी को उनके परिचितों द्वारा बधाइयां दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!