श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने जुआ खिलवाते 2 को गिरफ्तार कियाश्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने जुआ खिलाते हुए 2 जनों को गिरफ्तार किया। हेड कांस्टेबल सेवाराम ने कार्रवाई करते हुए पुराने बस स्टैंड पर महामाया के पास से पर्ची सट्टा खिलवाते हुए कालूबास के वार्ड 1 निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को गिरफ्तार किया है 560 रुपये ओर पर्ची पेन जब्त की। इसी स्थान पर एक और कार्रवाई में सेवाराम ने ही कालूबास के रणजीत को पर्ची पेन और 800 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।, जाने पूरी खबर