श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2021। क्षेत्र में एचएमपीएल कम्पनी कार्यरत है और करीब 10 गांवो में से गांव धोलिया के राजकीय स्कूल में सहयोग दिया है। धोलिया के राजकीय विद्यालय के स्टॉफ और ग्रामीणों के लगातार स्कूल सुधार व विकास के प्रयास। बता देवें कि धोलिया गांव के ग्रामीण लगातार गांव के सरकारी स्कूल की उन्नति के लिए प्रयासरत रहते है जो अन्य गांवो के लिए भी प्ररेणीय है। विद्यालय के विकास के लिए प्रयासरत ग्रामीणों सहित स्टाफ ने लिखित में कम्पनी एचएमपीएल से विद्यालय के लिए सामग्री मांगी। कम्पनी ने सारी सामग्री गुरूवार को स्कूल में उपलब्ध करवाई है। कंपनी के अधिकारी विनोद मौर्य, लालचंद, सुभाष ने सामग्री सौंपते हुए कहा कि विद्यार्थी शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े और अपने गांव व परिवार का नाम रोशन करें यही हमारी शुभकामनाएं है। कंपनी द्वारा विद्यालय में 2 कंप्यूटर, 5 पंखे,151 मेज व स्टूल, 200 जोड़ी स्कूल ड्रेस, 200 जोड़ी जूते, 5 क्रिकेट के बेट, 36 क्रिकेट की बालें, 4 क्रिकेट किट, 2 नेट, 2 बॉलीबॉल, 2 फुटबाल दिए गए। गांव के जागरूक युवा संतोष गोदारा ने बताया इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपसरपंच रामेश्वर गोदारा, चेतनराम गोदारा, परमेश्वर गोदारा, सत्यनारायण गोदारा, नानूराम गोदारा, मुन्नीराम गोदारा, डालाराम नाई, हेमाराम नायक, उपस्थित रहें। विद्यालय की प्रधानाचार्य एकता मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भंवरलाल शर्मा ने किया।