श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सबसे बड़े गांव मोमासर को उपतहसील बनाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूर्व पार्षद तुलसीराम चौरड़िया ने ज्ञापन भेज कर की है। चौरड़िया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में कार्यभार की अधिकता होने से मोमासर को उपतहसील बनाने से नागरिकों को राहत मिल सकेगी। चौरड़िया ने टाइम्स को बताया कि मोमासर की आबादी करीबन 18 हजार से अधिक है और आस पास के कई गांवो की सीमा लगती है। ग्रामीण अपने कार्यों के लिए श्रीडूंगरगढ़ आते जाते है उनका समय और साधन दोनों का अपव्यय होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को राहत देने के लिए सरकार शीघ्र मोमासर को उपतहसील का दर्जा दे देवें।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]