April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में शनिवार तक 70 से अधिक लोग सामने आ गए है और ये आंकड़ा अभी बढ़ने की संभावना है। चिकित्सा विभाग लगातार वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है। आज क्षेत्र में 13 जगह वेक्सिनेशन किया जा रहा है और नागरिक अब उत्साह के साथ बड़ी संख्या में टीका लगवाने पहुंच रहें है। कस्बे के कालूबास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने वेक्सिनेशन शिविर का निरीक्षण किया व नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कर्फ्यू सफल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक ओर जहां कर्फ्यू की पालना नहीं होने के समाचार आ रहें है ऐसे ये सुकून देने वाली बात है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कर्फ्यू पूर्ण सफल नजर आ रहा है। व्यापारियों ने और छोटे दुकानदारों सहित नागरिकों ने कर्फ्यू का पूर्ण पालन कर प्रशासन को पूरा सहयोग दिया है। श्रीडूंगरगढ़ की गलियों में निकले पुलिसकर्मियों को इक्का दुक्का युवाओं के अतिरिक्त कोई गलियों में नजर नहीं आए।

जाने क्षेत्र में मौसम का हाल
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 16 और 17 अप्रैल को मौसम में ठंडक रहने के बाद आज पुनः गर्मी का एहसास बढ़ेगा। आज तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही नागरिकों को गर्माहट परेशान करेगी।

खेतों में किसान बिजाई में जुटें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अधिकांश किसान खेतों में रबी की फसल निकालने में व्यस्त है और कहीं कहीं कपास की बिजाई भी प्रारंभ हो गई है। बता देवें क्षेत्र के किसान आजकल कपास की पैदावार के प्रति भी आकर्षित हो रहें है।

महिलाएं घरों में हुई अधिक व्यस्त।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कर्फ्यू के दौरान महिलाएं घरों में और अधिक व्यस्त हो गयी है व बच्चों की फरमाइश पर विशेष पकवान बना रही है। नवरात्र चलने के दौरान घरों में विशेष पूजा अर्चना भी की जा रही है। सभी सदस्यों को घर में एकसाथ देख कर घर के बुजुर्ग प्रसन्न है और इनडोर गेम्स के दौर भी चल रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव लिखमादेसर के खेतों में कपास की बिजाई प्रारंभ हुई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाएं घरों में अधिक व्यस्त हो गई है। सास सरोज देवी के साथ और बहू हलवा बनाते हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिकों ने कर्फ्यू की पालना की और लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने शिविर का निरीक्षण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के लिए पंजीकरण भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!