October 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। आज आरएएस में चयनित सपना सोनी व दिव्या सोनी ने अपने परिवार का ही नहीं पूरे श्रीडूंगरगढ़ का मान बढ़ाया है। इनसे प्रेरणा लेकर क्षेत्र में महिला शिक्षा की अलख जागेगी व बेटियां के आगे बढ़ने के मार्ग खुल सकेंगे। ये कहा आज विधायक गिरधारीलाल महिया ने सपना व दिव्या के घर पहुंच कर उन्हें बधाई देते हुए। महिया ने कहा कि हम आशा करते है कि हमारी ये अफसर बेटियां प्रशासन में गरीबों के कल्याण के लिए प्रयास करेगी। महिया ने लड्डू खिला कर दोनों का मुंह मीठा करवाया व परिवारजनों का भी सम्मान कर शुभकामनाएं दी। दौरान सपना सोनी की माता प्रेमलता सोनी, पिता ओमप्रकाश सोनी सहित अन्य परिवारजन एवं दिव्या सोनी के दादा हनुमानमल सोनी, दादी सरस्वती देवी, पिता राजेंद्र सोनी, माता निर्मला सोनी सहित अन्य परिजन मौजूद रहे। विधायक महिया के साथ माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, पूर्व पं.स. सदस्य नत्थूनाथ मंडा, पूर्व सरपंच रतनसिंह राठौड़, विधायक निजी सहायक संदीप चौधरी, काशीराम भादू, हरी सिखवाल मौजूद रहे। बता देवें सपना व दिव्या ने आरएएस परिणाम में 125 व 401 रैंक पर सफलता हासिल की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिव्या सोनी सहित दादा दादी का सम्मान किया विधायक महिया ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सपना सोनी को मिठाई खिला कर बधाई दी विधायक ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!