श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ से लेह लद्धाख की करीब 25 सौ किलोमीटर की दूरी कस्बे के आरिज ने मोटरसाइकिल पर तय की है। मोमासर बास निवासी मोहम्मद अयूब के पुत्र आरिज चांगल ने 15 दिन में ये यात्रा तय की। आरिज ने अपने साथ जरूरी सामान लिया और 23 जून को श्रीडूंगरगढ़ से रवाना हुए और चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर, द्रास, करगिल, बटालिक, लेह, मनाली होते हुए लद्धाख पहुंचे। आरिज ने टाइम्स को बताया कि इस दौरान अकेले रहने व जीवन को अनुभव करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में भारत की विविधताओं के दर्शन हुए और करगिल में फौजी जीवन देख कर मन गदगद हो गया। बटालिक में चीन व भारत के युद्ध स्थान को देखा तो दुनिया के दूसरे सबसे अधिक ठंडे स्थान द्रास में माईनस 60 डिग्री पर सैनिक जीवन की कठिनता भी महसूस की। आरिज कई विदेश यात्राएं कर चुके है व अब कोरोना काल में देश में ही बाइक यात्रा कर उत्तर भारत दर्शन की उत्कंठा को पूरा किया। माता पिता ने श्रीडूंगरगढ़ के पहले बाइक यात्री के रूप में सफर तय करने सकुशल घर लौटने पर को खैरियत की दुआएं दी।




