श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में कला और संस्कृति का विकास अब आधुनिक प्लेटफॉर्म पर होने लगा है। स्थानीय कलाकारों को यूट्यूब ने एक नया मंच प्रदान कर दिया है। आज राजस्थानी रंगों में स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित गीत “कोयलड़ी” रिलीज हुआ। गीत के निर्माता सिकन्दा फिल्म्स के सुनील राजपुरोहित ने बताया कि गीत को लिखा प्रियंका कांवलिया ने व आकांक्षा भोजक ने स्वर दिए है। गीत में संगीत राजन शर्मा ने दिया है और एडिटिंग व डिजाइनिंग रामकिशन सुथार ने की है। गीत में अभिनय नियामिका दुबे व अक्षत शर्मा ने किया है तथा गीत के सभी कलाकार स्थानीय है। आज रिलीज के बाद इस गीत को नागरिकों द्वारा देखा व सराहा जा रहा है। आप सभी नीचे दिए गए लिंक पर स्थानीय कलाकारों के इस सराहनीय प्रयास को देखें व उन्हें प्रोत्साहित भी करें।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]