श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 सितबंर 2020। श्रीडूंगरगढ कृषि मंडी में आने वाले क्षेत्र के सभी किसान सोमवार को मंडी परिसर के कार्य से नहीं आवे क्योंकि मंडी पूर्णतया बंद रहेगी। सोमवार को देश में चल रहे कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्यिक अध्यादेश का चौतरफा विरोध को श्रीडूंगरगढ के कृषि मंडी व्यापारी अपना समर्थन देंगे। व्यापार संघ के अध्यक्ष श्यामसुदंर पारिक ने कहा कि सरकार ने इस किसान विरोधी और कृषि मंडी व्यापारी विरोधी अध्यादेश को पास कर सरकार ने देश के किसानों के खिलाफ कार्य किया है। ये अध्यादेश मंडियों को और किसानों को बरबाद करने के लिए लाया गया है। पारीक ने कहा कि सरकार की इस दोहरी नीति के कारण न केवल किसानों के साथ ठगी होगी, बल्कि व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। व्यापारियों ने सरकार से कहा है कि वे अपनी हठधर्मिता छोड़कर व्यपारियों को राहत दे, ताकि कोरोना माहमारी की मार से जूझ रहे व्यापारियों को मदद मिले। पारिक ने केंन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस जनविरोधी अध्यादेश को वापस लेवें व किसान व व्यापारियों की भावनाओं का सम्मान करें। 21 सितबंर को राज्य की सभी 247 अनाज मंडी बंद रहेगी और व्यापारी केंन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।