श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितबंर 2020। हमारे क्षेत्र के जानेमाने भजन गायक भवानीशंकर देरासरी ने हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखने वाले पुरूषोत्तम मास को समर्पित “हमारी आस बालाजी और विश्वास बालाजी” भजन लॉन्च किया है। यूट्यूब चैनल बीएस भजन्स पर रिलिज ये भजन बालाजी के भक्तों को खासा पंसद आ रहा है। देरासरी ने बताया कि स्थानीय हनुमान धोरा के हनुमान मंदिर में अधिकाशं फिल्मांकन किया गया है। भजन के बोल भी देरासरी ने लिखे और धून भी सेट देरासरी ने स्वयं ही की है। हनुमान मंदिर के पुजारी शिवभगवान सिखवाल ने देरासरी को शुभकामनाऐं देते हुए क्षेत्र के नागरिकों से स्थानीय कलाकार को समर्थन देने का आग्रह किया है। बता देवें भादवे की दशमी पर रामदेव बाबा का भजन गाकर देरासरी ने कोरोना लॉकडाउन में भक्ति रस का संचार किया था। आप भी नीचे दिए लिंक से भजन को पूरा सुने-