May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जनवरी 2020। सरपंच चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गयी है। गांवों में रौनक छा गयी है। चहल पहल में ग्रामीण अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में दलीलें देते नजर आ रहे है। विशेष ये नजर आ रहा है कि वार्ड पंच बनने से मोह नहीं रहा ग्रामीणों में अपनी सारी ताक़त सरपंचाई में झोंक दी है। पूरे क्षेत्र की 53 ग्राम पंचायतों में 486 नेताओं ने मैदान में ताल ठोकी है। आज शाम 4 बजे बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि इनमें से को पर्चे उठा लेंगे और कितने मैदान में डटे रहेंगे। जानिए पूरी खबर कहाँ कितने पर्चे दाखिल किए गए।
ग्राम पंचायत. सरपंच वार्डपंच
पूनरासर। 10 14
शेरूणा 5 30
जोधासर 5 20
लखासर 11 18
बेनीसर 16 16
समन्दसर 14 10
बींझासर 11 20
गुंसाईसर बड़ा 17 15
डेलवां 4 11
जालबसर 25 11
उदरासर 7 19
सुरजनसर 9 19
आडसर 13 17
मोमासर 5 31
सत्तासर 9 10
लिखमादेसर 5 27
ठुकरियासर 10 14
तोलियासर 18 18
जेतासर 4 17
कुन्तासर 4 17
धीरदेसर चोटियान 7 18
कीतासर भाटियान 9 13
कीतासर बिदावतान 10 8
बिग्गाबास रामसरा 11 16
बिग्गा। 18 25
जैसलसर 8 14
पुन्दलसर। 9 14
बाना 2 20
रीडी 9 19
इन्दपालसर गुसांईसर 3 9
इन्दपालसर सांखलान 4 23
धर्मास 10 15
मिंगसरिया 9 6
धनेरू 6 28
बाडेला 8 17
बरजांगसर 14 15
कुनपालसर 13 9
सोनियासर मिठिया 4 12
सोनियासर शिवदानसिंह3 14
जाखासर 8 16
कल्याणसर नया 11 13
ऊपनी 9 19
कल्याणसर 11 13
बापेऊ 11 11
राजेडू 6 14
लिखमीसर दिखणादा 10 11
लिखमीसर उतरादा 14 19
सांवतसर 7 23
दुसारणा ़पडरींेकजी 13 11
दुलचासर 8 35
टेऊ 11 21
सूडसर 2 8
देराजसर 5 14
488 881

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!