May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितंबर 2022। गुरूवार शाम श्रीकरणी हैरिटेज में भव्य सजावट के साथ सजे पांडाल में हजारों युवतियों व महिलाओं ने जमकर डांडिया का लुफ्त उठाया। आयोजन के सहयोगी जतनलाल पारख, भीखमचंद पुगलिया, बृजलाल तावणियां, एडवोकेट मनोज नाई, महेश बोहरा, विकी बिहाणी व प्रिशु स्वामी सहित समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी, पुलिस उप अधिक्षक दिनेश कुमार, जगदीश धूपड़, महेश बोहरा, एडवोकेट मनोज नाई, विकी बिहाणी, प्रिशु स्वामी ने आयोजन की भूरी भूरी सराहना की।
सुरक्षा व्यवस्था की सराहना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में शामिल सैंकड़ो युवतियों व महिलाओं ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व श्रीकरणी हैरिटेज में आयोजित शानदार डांडिया महोत्सव में सुरक्षा इंतजामात की सराहना की। युवतियों ने कहा टाइम्स के आयोजन में बढ चढ कर भाग लेने के लिए हम आतुर रहतें है और परिजन भी सहर्ष भेजने को तैयार रहतें है। युवतियों ने कहा कि पहली बार शहर में ऐसा भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ है जहां सुरक्षा को महत्व देते हुए इसे शानदार स्वरूप दिया गया है। सुरक्षा के लिए 15 पुलिसकर्मियों सहित कस्बे की उत्सव जिम एवं एल्पाईन जिम के चयनित 15 बाडी बिल्डर्स और टाइम्स से जुडे युवा कार्यकर्ता मुस्तैद रहे।
मेरी कलम, मेरी दास्तां का विमोचन, मनोज नाई का सराहनीय कदम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। “जब छोड़ गए थे लोग मुझे तब वो मेरी परछाई था, लोग तो बहुत थे जिन्दगी में पर खास तो मेरा भाई था” श्रीडूंगरगढ़ के उभरते हुए साहित्यकार एडवोकेट मनोज नाई की पुस्तक मेरी कलम मेरी दास्तां से उदृद्ध ये पंक्तियां मानवीय ह्रदय को छुने वाली है। नाई ने बताया कि ये उनकी स्वरचित रचनाओं का पहला संग्रह है और लेखन क्षेत्र में दक्षता कमाने का वे लगातार प्रयास करेंगे। मंच से सभी अतिथियों ने उनकी पुस्तक का विमोचन किया व साहित्य क्षेत्र में सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दी।
पारिवारिक मनोरंजन के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बेवासियों ने पूर्णतया पारिवारिक मनोरंजन किया और करणी हैरिटेज के लजीज व्यंजनों, गोपालदास स्वामी स्वीट्स की देशी घी की जलेबी और प्रसिद्ध समोसे का आनंद लिया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का आज अंतिम दिन होगा। कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास से ही परिवार के साथ होने पर ही दिया जाएगा। आज 30 सितम्बर के डांडिया कार्यक्रम के पास भी अब सीमित संख्या में ही बचे हैं और इच्छुक कस्बेवासी अपने पास श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय से अथवा 9829741551पर फोन कर अपने पास प्राप्त कर सकते हैं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने डांडिया खनका कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंच पर अतिथियों द्वारा एडवोकेट मनोज कुमार नाई की स्वरचित पुस्तक मेरी कलम मेरी दास्तां का लोकार्पण किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य अतिथि डॉ दिव्या चौधरी का स्वागत किया अयोध्या सोनी व सपना सोनी ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस उप अधीक्षक दिनेश कुमार का स्वागत किया पवन सोनी व रणजीत सोनी ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी प्रतिभागियों में से दिए गए अनेक पुरस्कार, विजेताओं को किया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेस्ट स्माईल का पुरस्कार दिया गया नीलम को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों से लेकर बड़ो तक मिले अनेक उपहार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नन्हें मुन्नों ने निकाला पास कूपन के लक्की ड्रा, तीन विजेता परिवारों को किया गया पुरस्कृत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गरबा क्वीन को मंच पर किया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कपल ऑफ द डे दिया गया मोहित व वैशाली को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चांदी के सिक्कों व गिफ्ट हैंपर दिए पुरस्कार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेस्ट डांस ग्रुप का पुरस्कार मिला सुरभी एंड ग्रुप को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेस्ट ड्रेस पुरूष का अवार्ड मनोज कुमार दर्जी को दिया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चार्मिंग कपल का अवार्ड दिया गया गुजराती रंग में रंगे दंपती को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेस्ट कॉरियोग्राफर का अवार्ड दिया गया सोमदत्त को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेस्ट चाइल्ड डांसर का अवार्ड दिया गया निकिता जयकिशन दातवानी को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेस्ट डांसर अवार्ड के विजेता बने रवि गुरनाणी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!