कोरोना ने बनवाया गरीब का आशियाना, “श्रीडूंगरगढ़ आवास योजना“ लेकर आए प्रवासी नागरिक, गरीब को मकान बना कर देने का जिम्मा उठाया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 अगस्त 2020। कस्बे में कोरोना के कारण एक गरीब परिवार का आशियाना बन गया ये बात आपको सुनने में भले ही अजीब लगे पर ये सत्य है। कोरोना के लॉकडाउन में राशन वितरण, मास्क वितरण, भोजन वितरण आपने सुना और अब कस्बे के समाजसेवी भाव वाले युवा इन सबसे एक कदम आगे बढ़ कर गरीब के आवास का निर्माण करवाने जैसा कार्य प्रारम्भ कर चुके है। कोरोना के कारण कस्बे के निवासी जो दिल्ली प्रवासी है कस्बे में आए और लंबे समय यहां रूकने के कारण वे क्षेत्र से रूबरू हुए यहां के दुख दर्द को पहचाना और वे भी अपना योगदान इन्हें दूर करने में देने के लिए एकमत हो कर जुट गए सेवा में। हनुमान धोरा के पास जैसलसर रोड पर रहने वाले करमालाल प्रजापत का जीवन एक आशियाने की आस में 55 वर्ष व्यतीत कर लिए। उनकी पत्नी ने भी बिस्तर पकड़ लिया और सिर पर छत की चिंता में ही रातदिन घूल रही थी। इन प्रवासी बंधुओं ने मिल कर एक प्रयास किया और करमालाल के सिर पर छत का निर्माण करवा दिया। आज उसी मकान में प्रवेश करते हुए गद्गद् स्वर में करमा ने इन्हें धन्यवाद दिया। करमा पत्नी ने आंखों में आंसूओं के साथ पूरे परिवार को फलने फुलने के ढेरों आशीर्वाद से इन्हें नवाजा। प्रवासी गोपाल बिहाणी ने बताया कि हम सभी ने देशनोक में गरीब को आशियाना उपलब्ध करवाने की योजना करणी आवास योजना से प्रेरणा लेते हुए अपने गृह गांव में गरीब के घर की योजना ही बना ली है। इस मकान का कार्य पूरा हो गया व हम आगे भी पात्र व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें। प्रवासी दीनदयाल राठी ने जानकारी देते हुए बताया हमारा प्रयास है कि कोई बिना छत नहीं रहे और श्रीडूंगरगढ आवास योजना में हम पात्र परिवार को एक कमरा, रसोई, लेटबाथ बना कर देंगे। प्रवासी नागरिकों के संकल्प के लिए श्रीडूंगरगढ टाइम्स की टीम सहित जिसे भी जानकारी हो रही है वह इन्हें साधुवाद दे रहा है। किसी बड़े नेता से फिता नहीं कटवा कर इन्होंने इस अभियान को राजनीति से दूर रखते हुए वास्तव में केवल किसी के छत की व्यवस्था का ही स्वप्न देख रहे है ताकि कस्बे की दशा में सुधार हो सके। इनका प्रयास अपने क्षेत्र के विकास से है सभी टाइम्स के पाठकों व दर्शकों से निवेदन है कि किसी पात्र तक आप इनके नाम व फोन नम्बर जरूर पहुंचा दीजिए जिससे आप भी कुछ दुआओं के पात्र बन सकें। पात्र व्यक्ति इन नम्बरों पर संपर्क करें गोपाल बिहाणी-9873093993, व दीनदयाल राठी-9810544521।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गदगद स्वरों में करमालाल प्रजापत ने प्रवासियों का आभार व्यक्त किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। “श्रीडूंगरगढ़ आवास योजना ” में पहला मकान पूरा हुआ, उसी के प्रवेश उत्सव पर प्रवासियों के साथ निवासी भी शामिल हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जीवन के 55 वसंत देखने के बाद करमा का स्वयं की छत का स्वप्न पूरा हुआ।