श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 अगस्त 2020। गुरुवार शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय नौजवान के दोनों पैर कट कर शरीर से अलग हो गए है। नेशनल हाईवे पर गांव कितासर के पास आज शाम ये हादसा हुआ। बाईक व गाड़ी की टक्कर में बाईक सवार घायल युवक 22 वर्षीय मुकेश शर्मा तुलसी सेवा केन्द्र मे नर्सिंग स्टाफ है। युवक को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया। यहाँ से गम्भीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ से घायल को बीकानेर रेफर किया गया है।
