कस्बे के युवा को देश के मजदूरों के हित में कार्य करने की जिम्मेदारी मिली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2020। अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदारी कस्बे के युवक एडवोकेट पुखराज तेजी को सौंपी गई है। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सिंह धींगान ने तेजी के मजदूर हितों के प्रति समर्पित प्रयासों को देखते हुए इस पद के लिए उन्हें चुना है। धींगान ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए तेजी से यूनियन के नियमों का पालन करते हुए गरीब मजदूरों के हित व न्याय के लिए कार्य करने की बात कही। इस मौके पर तेजी ने कहा कि गरीब व मजदूर वर्ग के लिए हित के लिए सदैव प्रयास करूंगा तथा उनके सामाजिक उत्थान का प्रयास करूंगा। अध्यक्ष ने तेजी को संगठन को मजबूत करने के लिए कार्याकारिणी समिति का गठन करने हेतु राज्य सहित जिले, शहर, ब्लॉक, वार्ड हेतु नामों की सूची भेजने के निर्देश भी दिए है।