September 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ के युवा आज नगरपालिका पहुंचे और पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा को अब घोषणाएं नहीं कार्य करने की मांग की। एक टोली ने कस्बे में लंबे समय से लटक रही खेल मैदान की मांग को पालिका के प्रथम बजट में शामिल करने पर आभार व्यक्त करते हुए और इस मैदान को आदर्श स्वरूप शीघ्र देने की मांग की। इन युवाओं ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की धरा शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी, शहीद जवान राकेश चोटिया, शहीद जवान हेतराम गोदारा की धरा है। यहां शहीद स्मारक नहीं होना युवाओं के लिए निराशाजनक है। युवाओं ने कस्बे में शहीद स्मारक का निर्माण शीघ्र करवाने की मांग की जिससे युवाओं को देश सेवा की प्ररेणा मिल सकें।
कुछ ही देर में पालिका भवन में युवाओं की दूसरी टोली पहुंची जिसने नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र कस्बे के एकमात्र खेल मैदान श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम की सफाई करवाने व गंदे पानी की निकासी करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। युवाओं ने कहा कि बजट केवल कारजों का पुलिदां साबित नहीं हो। इस टोली ने कहा कि अब क्षेत्र में घोषणाएं नहीं धरातल पर शीघ्र कार्य हो सकें ऐसे प्रयास होने चाहिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका पहुंचे युवाओं ने खेल मैदान की शीघ्र सफाई करवाने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं की एक टोली ने पालिकाध्यक्ष से शहीद स्मारक निर्माण बनवाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!