श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2021। पिछले 75 दिनों तक कोरोना मुक्त रहने के बाद श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना ने वापस दस्तक दे दी है। ब्लाक सीएमएचओ डॉक्टर संतोष आर्य ने बताया कि कस्बे के आडसर बास निवासी 28 वर्षीय युवक सूरत प्रवासी है और सूरत से लौटा था। लौटने पर उसका बीकानेर में ही रेलवे स्टेशन पर सेम्पल लिया गया था। अभी आई रिपोर्ट में उसका सैम्पल पॉजिटिव आया है। डॉक्टर आर्य ने बताया कि पॉजिटिव युवक को होम क्वारीटिन किया जा रहा है।